ब्यूरो रिपोर्ट – स्वंतत्र सिंघई
मुंगावली – गुरुवार को खाद्य विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत पिपरई मुंगावली बहादुरपुर सब जगह खाद विभाग की टीम द्वारा सच की गई और सैंपल लिए गए जिसकी अगुवाई खाद विभाग इंस्पेक्टर सुश्री लीना नायर द्वारा की गई इसमें मैडम ने सभी दुकानदारों को समझाया इस दी कि कौन सी चीज किस हिसाब से रखना है खाद्य पदार्थों को दूसरे पदार्थ से दूर रखना है और जो खाद्य पदार्थ उन्हें ढक कर रखना है मेरे द्वारा पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि अगले माह में एक कार्यशाला का आयोजन कर सारे दुकानदारों को समस्त पेपर लाइसेंस के बारे में अवगत कराया जाएगा
पिपरई में विकास करना के नमकीन व खाद्य पदार्थों की सैंपल लिए मुंगावली में फुलकी वाले और अन्य दुकानों के सैंपल लिए और समझाएं डी की फुलकी में जो पानी बनाते हैं उसमे फूड कलर का उपयोग न करें खाद्य की टीम आते ही नगर मुंगावली की सारी दुकानें बंद हो गई मैडम से पूछने पर बताया यह दुकान क्यों बंद हो रही है तो मैडम ने कहा की जानकारी के अभाव में यह लोग डरते हैं कि कहीं सैंपल वाले हमारा बुरा ना कर दें
