Download Our App

Follow us

Home » दुनिया » खाद्य विभाग के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, खाद्य दुकानों की सर्चिंग कर लिए सैंपल, आम नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से अनोखी पहल।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, खाद्य दुकानों की सर्चिंग कर लिए सैंपल, आम नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से अनोखी पहल।

ब्यूरो रिपोर्ट – स्वंतत्र सिंघई

मुंगावली – गुरुवार को खाद्य विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत पिपरई मुंगावली बहादुरपुर सब जगह खाद विभाग की टीम द्वारा सच की गई और सैंपल लिए गए जिसकी अगुवाई खाद विभाग इंस्पेक्टर सुश्री लीना नायर द्वारा की गई इसमें मैडम ने सभी दुकानदारों को समझाया इस दी कि कौन सी चीज किस हिसाब से रखना है खाद्य पदार्थों को दूसरे पदार्थ से दूर रखना है और जो खाद्य पदार्थ उन्हें ढक कर रखना है मेरे द्वारा पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि अगले माह में एक कार्यशाला का आयोजन कर सारे दुकानदारों को समस्त पेपर लाइसेंस के बारे में अवगत कराया जाएगा पिपरई में विकास करना के नमकीन व खाद्य पदार्थों की सैंपल लिए मुंगावली में फुलकी वाले और अन्य दुकानों के सैंपल लिए और समझाएं डी की फुलकी में जो पानी बनाते हैं उसमे फूड कलर का उपयोग न करें खाद्य की टीम आते ही नगर मुंगावली की सारी दुकानें बंद हो गई मैडम से पूछने पर बताया यह दुकान क्यों बंद हो रही है तो मैडम ने कहा की जानकारी के अभाव में यह लोग डरते हैं कि कहीं सैंपल वाले हमारा बुरा ना कर दें

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket