टीकमगढ़ से संवाददाता रियाज़ खान की रिपोर्ट
INDIA NEWS 30
टीकमगढ़ में मंगलवार देर रात गांधी चौराहे पर एक किन्नर ने हंगामा मचा दिया। यह घटना कोतवाली थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस अपने साथ साड़ी लेकर आई। पुलिस वाहन में बिना वर्दी के आए एक जवान ने किन्नर को साड़ी पहनने के लिए दी। किन्नर ने साड़ी फेंक दी। इसके बाद पुलिस किन्रर के पीछे दौड़ी।
किन्नर ने सड़क पर निर्वस्त्र होकर करीब 30 मिनट तक हंगामा किया। जब आसपास के लोग उसे समझाने और कपड़े लेकर उसके पास पहुंचे तो उसने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किन्नर को हिरासत में ले लिया। कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के अनुसार, आरोपी किन्नर सागर जिले का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया कि किसी से विवाद होने के बाद उसने यह कृत्य किया। पुलिस ने उसे रात भर कोतवाली में रखा। मामले की जांच जारी है।
