Download Our App

Follow us

Home » Uncategorized » टीकमगढ़ में मंगलवार देर रात गांधी चौराहे पर एक किन्नर ने हंगामा मचा दिया। यह घटना कोतवाली थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई।

टीकमगढ़ में मंगलवार देर रात गांधी चौराहे पर एक किन्नर ने हंगामा मचा दिया। यह घटना कोतवाली थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई।

टीकमगढ़ से संवाददाता रियाज़ खान की रिपोर्ट

INDIA NEWS 30

टीकमगढ़ में मंगलवार देर रात गांधी चौराहे पर एक किन्नर ने हंगामा मचा दिया। यह घटना कोतवाली थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस अपने साथ साड़ी लेकर आई। पुलिस वाहन में बिना वर्दी के आए एक जवान ने किन्नर को साड़ी पहनने के लिए दी। किन्नर ने साड़ी फेंक दी। इसके बाद पुलिस किन्रर के पीछे दौड़ी।

किन्नर ने सड़क पर निर्वस्त्र होकर करीब 30 मिनट तक हंगामा किया। जब आसपास के लोग उसे समझाने और कपड़े लेकर उसके पास पहुंचे तो उसने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किन्नर को हिरासत में ले लिया। कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के अनुसार, आरोपी किन्नर सागर जिले का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया कि किसी से विवाद होने के बाद उसने यह कृत्य किया। पुलिस ने उसे रात भर कोतवाली में रखा। मामले की जांच जारी है।

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पन्ना जिले के महाराजगंज गाँव में लाइट की समस्या बनी ग्रामीणों की बड़ी परेशानी।

रिपोर्ट संदीप कुमार लोधी  पन्ना (मध्यप्रदेश)। रैपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम महाराजगंज के ग्रामीणों को बीते कई महीनों से बिजली की

RASHIFAL

Live Cricket