Download Our App

Follow us

Home » इंडिया » ईद-मिलाद-उन-नबी की रैली में उमड़ा उत्साह,नीरज लोधी बड़ागांव ने किया भव्य स्वागत।

ईद-मिलाद-उन-नबी की रैली में उमड़ा उत्साह,नीरज लोधी बड़ागांव ने किया भव्य स्वागत।

INDIA NEWS 30 

रैपुरा/नगर। ईद-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर शुक्रवार को नगर में विशाल शोभायात्रा (रैली) निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। पूरे नगर में अमन, भाईचारे और मोहब्बत का संदेश गूंजता रहा। जगह-जगह स्वागत पंडाल लगाए गए, फूलों की वर्षा हुई और माहौल जश्न-ओ-खुशियों से सराबोर हो गया।

इसी क्रम में नीरज लोधी बड़ागांव ने भी रैली का बड़े ही उत्साह और भव्यता से स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह पर्व मोहब्बत, इंसानियत और एकता का संदेश देता है।

नीरज लोधी लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों और जनहित के कार्यों में सक्रिय रहे हैं। क्षेत्र के युवाओं को संगठित कर समाज सेवा के लिए प्रेरित करना और शिक्षा व जागरूकता के क्षेत्र में योगदान देना उनकी प्रमुख पहचान है। इस अवसर पर उन्होंने कहा—

हम सबको मिलकर भाईचारे और सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहिए, यही हमारे समाज और देश की असली ताकत है

रैली के दौरान गहरी आस्था और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पूरे उत्साह के साथ पर्व का जश्न मनाया। नगर के विभिन्न इलाकों में लगे स्वागत पंडालों ने आयोजन को और खास बना दिया।

 

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पन्ना जिले के महाराजगंज गाँव में लाइट की समस्या बनी ग्रामीणों की बड़ी परेशानी।

रिपोर्ट संदीप कुमार लोधी  पन्ना (मध्यप्रदेश)। रैपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम महाराजगंज के ग्रामीणों को बीते कई महीनों से बिजली की

RASHIFAL

Live Cricket