रिपोर्ट संदीप कुमार लोधी
पन्ना (मध्यप्रदेश)। रैपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम महाराजगंज के ग्रामीणों को बीते कई महीनों से बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। गाँव में आए दिन घंटों तक बिजली गुल रहती है, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें इस संकट का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी और बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। कभी अचानक लाइन फॉल्ट, तो कभी मेंटेनेंस कार्य के नाम पर घंटों बिजली काट दी जाती है।
वहीं दूसरी ओर, इस मुद्दे पर जब विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि “लाइन फॉल्ट या फिर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के कारण सप्लाई बाधित होती है। समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा और जल्द ही बिजली की आपूर्ति सामान्य बना दी जाएगी।”
लेकिन ग्रामीणों का सवाल है कि जब पूरे साल में विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है, तो आखिर थोड़ी-सी हवा और बारिश में ही बिजली व्यवस्था क्यों ठप हो जाती है? क्या यह विभाग की तकनीकी खामी है या फिर लापरवाही का परिणाम?
गाँव के कई ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय तक बिजली न होने से उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी प्रभावित होती है। बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है, किसानों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है और घरेलू कार्य भी ठप हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें बिजली की इस तरह की मार न झेलनी पड़े।
