BEURO RIPORT PANNA
INDIA NEWS 30
पन्ना रैपुरा – शंकुल प्राचार्य बघवार द्वारा शालाओं का किया जा रहा सघन निरिक्षण, उसी तारतंभ में आज शासकीय प्राथमिक शाला घुटेही का निरीक्षण किया गया , संकुल प्राचार्य शाकिर अली सैय्यद सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निरीक्षण के साथ साथ छात्रों के NAS एग्जाम की तैयारी बहुत जोरों जोरों से करवाई जा रही है ताकी हमारे संकुल से ज्यादा से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें है ।
