Download Our App

Follow us

Home » लाइफस्टाइल » वन परिक्षेत्र अधिकारी ने लिखी”यार बटोही”नामक पुस्तक- मिल रही सराहना।

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने लिखी”यार बटोही”नामक पुस्तक- मिल रही सराहना। 

INDIA NEWS 30 

यार बटोही की 14 कहानियां अकेलेपन में साथी के समान। 

प्रशासनिक कार्यों के साथ लेखन करना सुखद आनंद की अनुभूति- नीतेश पटेल

दक्षिण वन मंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र पवई के वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल द्वारा प्रशासनिक सेवा में कार्य करने के साथ-साथ समय निकालते हुई समाज में अकेलेपन में जीवन जीने वाले और अपने आप को अकेला व असहाय समझने वाले लोगों के लिए”यार बटोही”नामक पुस्तक का लेखन किया गया है। इस पुस्तक को लोग बड़े ही चाव रोचकता व उत्सुकता के साथ पढ़ रहे हैं और उसमें लिखी कहानियों की सराहना कर रहे हैं।

 

VIO– बता दें कि “यार बटोही पुस्तक”14 मुसाफिरों की 14 कहानियों का संग्रह है,जिसमें मुसाफिर अपने जीवन में किस प्रकार के अनुभव करता है,उसको दर्शाया गया है। इस पुस्तक की कहानी समाज में असहाय व एकांकी जीवन जीने वालों के लिए एक प्रेरणा देने वाले अलौकिक साथी व सुखद अनुभव के जैसा महसूस कराती है।

VIO- 2 यह पुस्तक यात्राओं के बारे में है,जिसमें जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक,मुंबई से लेकर पूर्वोत्तर की वादियों तक,बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक का सफर उल्लेखित किया गया है। इसकी कहानी कई जगहों किरदारों और उनसे जुड़ी भावनाओं के बारे में है। इसमें यात्रा को किसी एक सिरे में न बांधकर कई मायनों में जीवंत किया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी, लेखक व कहानीकार ने पुस्तक के उद्देश्य को बताते हुए क्या कुछ कहा आप भी सुनिए।

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पन्ना जिले के महाराजगंज गाँव में लाइट की समस्या बनी ग्रामीणों की बड़ी परेशानी।

रिपोर्ट संदीप कुमार लोधी  पन्ना (मध्यप्रदेश)। रैपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम महाराजगंज के ग्रामीणों को बीते कई महीनों से बिजली की

RASHIFAL

Live Cricket