डाक्टर अमित खरे के साथ ग्राम के युवाओं ने साथ मिलकर किया राधा तलैया में सफाई कार्य
संवाददाता _लखन साहू
इंडिया न्यूज़ 30
पन्ना/रैपुरा_ आपको बता दे कि 5 जून से 16 जून तक नमामि गंगे अभियान चल रहा है पवई विधानसभा के अंतर्गत करिया ग्राम पंचायत में राधा तलैया का में सफाई अभियान समाजसेवी डॉक्टर अमित खरे द्वारा शुरू किया गया अमित खरे ने बताया कि करिया ग्राम पंचायत की राधा तलैया में करिया ग्राम वासियों का युवाओं का अच्छा सहयोग मिला करिया ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी सहयोग किया डाक्टर अमित खरे का कहना हे में पिछले समय में आया था तो जल संकट गहराया हुआ था तो जब तक हम अपनी बावड़ी तालाब कुंआ उनके आसपास की साफ सफाई करे
पौधारोपण करें नमामि गंगे विधानसभा पवई के ग्राम करिया से सफाई अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत करिया सरपंच बलराम गोटिया रेहूटा सरपंच बाबू सिंह राजपूत एवं सभी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया
