*लोकायुक्त टीम सागर ने 5000 की रिश्वत लेते ग्राम कुंवरपुर के पटवारी को किया गिरफ्तार।*
सिमरिया तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम कुंवरपुर निवासी व्यक्ति जालम सिंह पिता बाबू सिंह ग्राम कुंवरपुर निवासी के द्वारा लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके हल्का क्रमांक 27 ग्राम कुंवरपुर के पटवारी अशोक प्रजापति राशन कार्ड बनाने के एवाज में ₹5000 रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
जिसकी पुस्टि के लिए सागर लोकायुक्त के द्वारा द्वारा कि गई एवं शिकायत कर्ता कि शिकायत को सही पाया गया।
