Download Our App

Follow us

Home » इंडिया » सिमरिया पन्ना जिले अंर्तगत ग्राम पंचायत दनवारा से सेना में पदस्थ सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी जी की अनोखी पहल

सिमरिया पन्ना जिले अंर्तगत ग्राम पंचायत दनवारा से सेना में पदस्थ सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी जी की अनोखी पहल

सिमरिया से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट

सिमरिया
पन्ना जिले में ग्राम पंचायत दन वारा के सेना में पदस्थ सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी की मंशा है की हर घर में बेटी हो लगभग 1 वर्ष पहले एक अनोखी पहल की थी।
गांव की बेटी अपनी बेटी चाहे वह किसी जात की हो चाहे वह किसी समाज की हो ग्राम पंचायत दन वारा में जन्म लेने वाली हर बच्ची को सेना मे पदस्थ सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी ने 5000 की राशि देने की घोषणा की थी साथ में जो भी दसवीं बारहवीं के विद्यार्थी 80% से ऊपर अंक लाएंगे उनको 10000 की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की थी लगभग 1 साल से गांव की बेटी अपनी बेटी अभियान में 23 बच्चियों को 5000 की राशि सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी प्रदान कर चुके हैं आज ग्राम पंचायत दन वारा में आठ बच्चियों को सूबेदार के पिता श्री शंकर तिवारी ने अपने हाथों से बच्चियों को राशि प्रदान की साथ मे ग्राम पंचायत दन वारा के दो विद्यार्थियों को 10000 रुपए की राशि भी प्रदान की शंकर तिवारी भी सेना में पदस्थ थे सेना से रिटायर हो चुके हैं सूबेदार के पिता रिटायर्ड सैनिक शंकर तिवारी ने बताया कि मेरे बेटे की रुचि पहले से सामाजिक कार्यों में थी मैंने भी इस पहल को सराहा स्वागत किया और जरूरी भी समझा बच्चियों के पोषण के आहार के लिए उनकी मदद हो सकती है दिलचस्प बात यह है कि एक निस्साहय परिवार के लिए ₹500 की राशि प्रति महीने पुष्पेंद्र तिवारी लगातार दे रहे हैं सेना मे पदस्थ सूबेदार की इन सारी अनोखी पहल के लिए सभी ग्रामवासी प्रशंसा कर रहे हैं

 

कार्यक्रम में गांव के सरपंच एवं सम्माननीय नागरिक मौजूद रहे।

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket