नए वर्ष के उपलक्ष्य में गांगी धाम पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, भगवान श्री हनुमान जी महराज के दर्शन करके की नए साल की शुरुआत,
रिपोर्ट देवराज लोधी रैपुरा
यह विडियो मां कंकाली प्रांगण कुआंताल की है, वहा भी हजारों श्रद्धालु पहुंचें दर्शन करने
गांगी धाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे सैकड़ों कि संख्या में श्रद्धालु
पन्ना जिले कि रैपुरा तहसील अन्तर्गत नयेवर्ष में गांगी धाम मढिया में हनुमानजी के वहां सैकड़ों कि संख्या में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु माना जाता है कि यहां पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं यहां पर पथरी कि दबाई भी दी जाती है और सभी लोग ठीक होकर जातें हैं
जैसे महाराज गंज, सिमरिया भडपुरा हरदुआ खमरिया सहित हर छेत्र के लोग यहां पहुंचते हैं
