अयोध्या के राम मंदिर जाने वाले अक्षत कलश वार्डों के लिए हुए रवाना , पवई नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा ।
रिपोर्ट -देवराज लोधी
इंडिया न्यूज़ 30 – अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भगवान श्री राम के मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के साथ दुनिया भर में लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है,साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है| इसी क्रम में पवई नगर में शनिवार को नगर के स्थानीय जगदीश स्वामी मंदिर में सर्व प्रथम अक्षत कलश का विधि विधान के साथ पूजा अर्चन किया गया जिसके बाद उन कलशों को नगर के सभी 15 वार्डों के लिए रवाना किया गया,इसके पूर्व अक्षत कलश के साथ नगर में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर मुख्य मार्गों से होकर वार्डों के लिए रवाना हुए| इस शोभा यात्रा में युवा वृद्ध एवं महिलाएं रामलला के जयकारों के उद्घोष के साथ शामिल रहे |
