नव वर्ष पर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहेगा तैनात, दो पहिया चार पहिया वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल ,मोहन्द्रा पवई मार्ग रहेगा पूर्णता बंद , भारी वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश।
रिपोर्ट – इंद्र प्रसाद लोधी पवई
थाना प्रभारी पवई – सुधीर बेगी जी
नए वर्ष 1 जनवरी को पवई के सिद्ध स्थल हनुमान भाटे एवं मां कलेही मंदिर में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने चुस्त व दुरुस्त दिख रहा है थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक साइकृष्ण थोटा के निर्देशन एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे ,उन्होंने यातायात व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सलेहा, अमानगंज ,कटनी से आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग स्थल छत्रसाल स्टेडियम में होगी, साथ ही मोहन्द्रा मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए महेड़ा में वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है मां कलेही मंदिर जाने वाले मार्ग में केवल पैदल ही लोग आ जा सकेंगे ।
