संयुक्त दल द्वारा अवैध रेत खनन पर की गई कार्यवाही
कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देशन में आज खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा भीना एवं चांदीपाठी रेत खदान पर पहुंचकर अवैध रेत खनन के विरूद्ध सघन कार्यवाही की गई।
जिला कलेक्टर द्वारा अवैध रेत खनन की सूचना पर संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
(4) WhatsAppखनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि संयुक्त दल द्वारा अवैध रेत खनन के खबर की तस्दीक उपरांत मौके पर केन नदी के बीच पन्ना जिले की तरफ से रास्ता बनाकर रेत का खनन करते हुए 5 पोकलेन मशीन, 5 डंफर और एक पंप मशीन पाई गई। यहां केन नदी के पानी में से रेत निकाली जा रही थी। पोकलेन मशीन नदी की बीच धार में चलते पाई गई। राजस्व विभाग द्वारा खनिज और पुलिस विभाग के अमले की उपस्थिति में पन्ना जिले की ओर नदी में ग्रेवल से बनाया गया रास्ता तुड़वाया गया।
मौके पर छतरपुर जिले के रेत ठेकेदार के कर्मचारी और प्रतिनिधि ने मशीनें छतरपुर जिले की सीमा में होना बताया तथा सीमा विवाद की जानकारी भी दी। मौके पर पाई गई पांच पोकलेन मशीन, पांच डंपर, एक पंप मशीन को जप्त किया गया और छतरपुर जिले के रेत ठेकेदार के प्रतिनिधि कर्मचारी भोला सिंह निवासी भीना तहसील अजयगढ़ की सुपुर्दगी में दिया गया।
