देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पवई पुलिस ने किया गिरफ्तार
लगातार पुलिस द्वारा की जा रही है असमाजक तत्वों पर
कार्यवाहिया…
रिपोर्ट – राम सिंह पवई
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एसडीओपी सौरव रत्नाकर की मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुधीर बेगी ब पुलिस दल द्वारा लगातार सामाजिक गतिविधियों मे लिप्त लोगों पर कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में बीती शाम ग्राम रेहुटा से एक युवक को एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है ,इसके पूर्व ग्राम सुनेही निवासी एक युवक एवं ग्राम सुनवारी निवासी एक युवक के कब्जे से शराब बरामद की गई थी ,
साथ ही पवई कस्वे मे एक युवक को एक कट्टा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था, सभी अपराधियों के ऊपर अपराध पंजीबद्ध करते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए क्या कुछ कहा आप भी सुने ।
