आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में पन्ना जिले के समस्त थानो में पुलिस बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च 
फ्लैग मार्च के दौरान पन्ना पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थानो में की गई वैधानिक कार्यवाहियाँ ।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर रूपरेखा तैयार करते हुये जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, होटल, ढाबा एवं लॉज को चेक किया गया । पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान जिले के विभिन्न थानो में वैधानिक कार्यवाहियाँ की गई । पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान पन्ना जिले में आबकारी एक्ट के तहत 02 व्यक्तियो के विरूद्ध कुल 02 प्रकरण कायम कर 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई । फ्लैग मार्च के दौरान यातायात वाधित करने वाले वाहनो के वाहन चालको को समझाइश देकर वाहनो को हटवाया गया साथ ही 20 वाहन चालकों का चालान काटा जाकर वाहन चालको से 7400/-रूपये की समन शुल्क राशि वसूल की गई, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से वाहनो में हूटर लगाये पाये गये 03 वाहनो पर कार्यवाही की गई साथ ही पुलिस द्वारा अवैध नम्बर प्लेट लगाये 10 वाहन चालको पर वैधानिक कार्यवाहियाँ की गई ।
