Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » कलेक्टर ने ली छात्रावासों एवं आश्रमों के अधीक्षकों की बैठक लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जावेगी।

कलेक्टर ने ली छात्रावासों एवं आश्रमों के अधीक्षकों की बैठक लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जावेगी।

सुभाष पटेल 

बड़वानी/कलेक्ट्रेट सभागृह में जनजातीय कार्य विभाग के समस्त छात्रावास आश्रम अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा की जाकर समस्त छात्रावास आश्रम अधीक्षकों को बच्चों के समग्र विकास पर फोकस करने हेतु निर्देशित किया गया ।बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जावे उन्हें गुणवत्ता युक्त नाश्ता एवं भोजन मीनू अनुसार मिले ,छात्रावास आश्रम परिसर में साफ सफाई, शौचालय में साफ सफाई आदि नियमित रूप से कराई जावे ।
बैैठक के दौरान कलेक्टर ने अधीक्षकों को छात्रावास आश्रम परिसर में ही निवास करने एवं रात्रि में अनिवार्यतः विश्राम करने के भी निर्देश दिए गए एवं परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों से उनके अध्ययन एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग करने की भी निर्देश दिए । साथ ही इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों का अच्छा परीक्षा परिणाम आ सके इस पर भी फोकस करने के निर्देश दिए गए । बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित कराया जाकर पंजी संधारित की जावे एवं बच्चों के स्वास्थ्य में कोई कमी पाई जाने पर समुचित उपचार की व्यवस्था भी की जावे यह भी निर्देश दिए गए । छात्रावास आश्रम में आरओ क्रियाशील अवस्था में रहे पानी की टंकी की साफ सफाई नियमित रूप से करवाई जावे तथा आर.ओ. से फिल्टर्ड पानी ही प्रदाय किया जावे एवं गुणवत्ता युक्त भोजन ही प्रदाय किया जावे इसके भी निर्देश दिए गए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े । छात्रावास आश्रम में निवासरत बच्चों को उनके पालकों अथवा माता-पिता जिनका फोटो एवं विवरण छात्रावास आश्रम में उपलब्ध है उनके साथ ही भेजा जावे अन्य किसी व्यक्ति के साथ किसी भी स्थिति में नहीं भेजा जावे इस संबंध में भी सख्त रूप से निर्देशित किया गया ।छात्रावास आश्रम संचालन के संबंध में समय समय पर जारी निर्देशों का पालन करते हुए समस्त व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए किसी भी निरीक्षण में कोई कमी नहीं दिखाई दे । अधीक्षक का उत्तरदायित्व है कि वह छात्रावास आश्रम की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करें अतः भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी या लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जावेगी।

SUBHASH PATEL
Author: SUBHASH PATEL

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket