सुभाष पटेल
बड़वानी/बडवानी जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओ में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का कार्य प्रचलित है। इस संबंध में समस्त प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं जनशिक्षको को समय-सीमा में कार्य कराने हेतु पत्रों, बैठको एवं मोबाईल मैसेज के माध्यम से सूचित किया गया। इसके उपरांत भी अपार आइडी बनाने के कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं हो रही है।
कलेक्टर जिला बडवानी सुश्री गुंचा सनोबर द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, समस्त संकुल प्राचार्य एवं आहरण संवितरण अधिकारी, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त बीआरसी को निर्देशित किया गया है। जिन शालाओं के विद्यार्थियों की बिना उचित कारण के 75 प्रतिशत से कम अपार आईडी बनाई जाती है तथा जिस जनशिक्षा केन्द्र की शालाओं में आध्ययनरत कुल विद्यार्थियों की बिना उचित कारण के 75 प्रतिशत से कम अपार आईडी बनाई जाती है, तो ऐसे संस्था प्रमुखों एवं जनशिक्षको का उक्त कार्य होने तक माह फरवरी 2025 से वेतन आहरित नहीं किया जाए।
समस्त जनशिक्षको एवं संस्था प्रमुखों को भी इस संबंध में सूचित करते हुए उल्लेखित किया गया है कि वे अपने जनशिक्षा केन्द्र/शाला के विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का कार्य बिना उचित कारण के 75 प्रतिशत से कम होने पर उनका माह फरवरी 2025 से वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। समस्त अशासकीय शालाओं के संस्था प्रमुखों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपनी शाला में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का कार्य पूर्ण करे।
यदि बिना उचित कारण के लक्ष्य से कम विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जाती है तो उनकी संस्था के विरूद्ध शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत मान्यता नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। पत्रों, बैठकों एवं मोबाईल मैसेज के माध्यम से समस्त जनशिक्षकों एवं शासकीय/अशासकीय संस्था प्रमुखों को सूचित किया गया है कि अपार आईजी बनाने के कार्य में कोई कठिनाई है तो तत्काल इसके निराकरण हेतु कार्यवाही करे। कठिनाईयों के निराकरण उपरांत शतप्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाना सुनिश्चित करे।
