सुभाष पटेल
जुलवानिया/ चोरी के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को थाना जुलवानिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में थाना जुलवानिया की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत से चार वर्ष से फरार स्थायी वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। दिनांक 16.05.2020 को फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना जुलवानिया में अपराध क्रमांक 102/2020, धारा 457,380 भादवि के तहत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया था। आरोपी मुकेश पिता मानसिंह जाति भील उम्र 36 साल निवासी हरिबड़ थाना अंज़ड़, वर्ष 2024 से फरार था। इस कारण माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय राजपुर जिला बड़वानी द्वारा उसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की गई थी।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री अनिल पाटीदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़वानी श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुलवानिया निरीक्षक सुनिता मंडलोई के नेतृत्व में थाना स्टाफ की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजपुर में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जुलवानिया निरीक्षक सुनिता मंडलोई, प्रआर.489 पुनमसिंह बघेल,प्र.आर.415 मुकेश मंडलोई, आर. 282 राजकुमार आर्य और आर.564 जयेश बरुआ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
