Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » उत्कृष्ट विद्यालय की पूर्व छात्रा अश्विनी बंडोड का DSP के पद पर हुआ चयन

उत्कृष्ट विद्यालय की पूर्व छात्रा अश्विनी बंडोड का DSP के पद पर हुआ चयन

सुभाष पटेल

 बड़वानी /शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.1 बड़वानी की पूर्व छात्रा कु. अश्विनी पिता मनीष बन्डोड़ का चयन एमपी पीएससी 2020 के माध्यम से डीएसपी के पद पर हुआ हैं, गौरतलब है कि अश्विनी ने कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.1 बड़वानी से गणित संकाय से वर्ष 2014 में उत्तीर्ण की। इसके पश्चात इंदौर के एसजीएसआयटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज से बी. ई. (इलेक्ट्रीकल) ग्रेजुऐशन 2018 में उत्तीर्ण किया तथा अपने प्रथम प्रयास में ही एम.पी.पी.एस.सी. 2020 के माध्यम से सहायक संचालक (शिक्षा विभाग) के पद पर चयन होकर वर्तमान में बडनगर उज्जैन में कार्यरत रहते हुए डी.एस.पी. के पद पर चयन हुआ हैं। अश्विनी के पिता मनीष बन्डोड वर्तमान में क्षेत्र संयोजक सोण्डवा अलिराजपुर में पदस्थ हैं एवं माता श्रीमती नर्मदा बन्डोड गृहणी हैं ।

अश्विनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं सभी शिक्षकों को दिया । पूर्व छात्रा अश्विनी की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी के प्राचार्य आर.एस. जाधव ने एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं देकर हर्ष व्यक्त किया ।

SUBHASH PATEL
Author: SUBHASH PATEL

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket