सुभाष पटेल
बड़वानी/शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी मे 03 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का हर्षोल्लास के साथ पूजन किया गया। प्रभारी प्रचार्य एवं ईको क्लब प्रभारी डॉ. कविता भदौरिया के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया गया । साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा, डॉ. मनोज वानखेड़े, प्रो. सीमा नाईक, डॉ. स्मिता यादव डॉ. इन्दु डावर, प्रो. प्रियंका शर्मा, प्रो. आयुषी व्यास, श्रीमती रेखा बिसेन, प्रो. पदमा आर्य सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापको एवं छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया गया एवं सरस्वती श्री संदीप दासौंधी के द्वारा प्रस्तुत की गई ।
इस अवसर पर ईको क्लब इकाई डॉ. कविता भदौरिया ने पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुये छात्राओं को जल संरक्षण वायु संरक्षण एवं उर्जा सरंक्षण की शपथ दिलाते हुये कहा कि हम सभी को अपने पर्यावरण की रक्षा करना है इसके लिये हम प्रतिज्ञा करते है कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेगे जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुँचे। वेट लेण्ड दिवस के अवसर छात्राओं को वेट लेण्ड के आसपास जलीय जीव जंतुओं के संरक्षण की बात रखी गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के श्री दीपक बिल्लौरे का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त कार्यालयीन स्टॉफ भी उपस्थित रहा।
