सुभाष पटेल
बड़वानी/ राजपुर तहसील के ग्राम पाड़ला में शिरवी समाज द्वारा माहीं बीज बड़ी धूमधाम मनाया ग्राम के संकल पंच ने बताया कि हमारे यहां पिछले पांच वर्षों से मनाते आ रहे हैं माता की रैली आई माता मंदिर में प्रारंभ होकर पूरे गांव मुख्य मार्गों से होते हुए भक्त गाते बजाते हुए वापस आई माता मंदिर पहुंचे जहां माता जी की आरती कर समाजजनों ने भंडारे का आयोजन किया जहां गांव के 500 से भी ज्यादा भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया गांव के रमेश मुलेवा परिवार की और से हवन व गादी-पाठ भी करवाया
