सुभाष पटेल
बरुफाटक / जयस के बेनर तले आज सर्व आदिवासी सामाज जनों ने बड़ी धूमधाम से भगवान टंट्या भील की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम बरुफाटक में किया जहां सैकड़ों की संख्या में समाजजन पहुंचे वहीं अपनी अपनी बात मंच से रखीं व टंट्या भील के जीवन एवं संघर्ष के बारे में बताया -आयोजन कमेटी ने बताया कि जयस कार्यकर्ता पूरे जोश जुनून के साथ एक महीने पहले से दिन-रात कार्य में जुटे गये थे वहीं आर्थिक स्थिति को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने बड चढ़ कर आर्थिक सहायता दी दिन में समय का अभाव रहने के कारण रात के 2-2 बजे तक ओटले का काम किया। युवाओं का जोश जुनून देखकर समाजजनों में खुशी की लहर हो रहे हैं जयस ब्लाक अध्यक्ष कैलाश कनासे ने बताया कि भगवान टंट्या भील की जन्म जयंती पर
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम किया तत्पश्चात बड़ी धूमधाम से गांव में नारे लगाते व मादल की थाप पर थिरकते हुए रैली निकाल कर समाज जन को जागरूक किया
