Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » बड़वानी की शालिनी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होगी सम्मानित

बड़वानी की शालिनी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होगी सम्मानित

सुभाष पटेल 

बड़वानी/जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शालिनी तोमर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। कसरावद पुनर्वास क्रमांक-3 परियोजना में कार्यरत शालिनी को गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

आंगनवाड़ी केंद्र को बनाया समग्र विकास केंद्र
महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता के अनुसार, शालिनी ने अपने आंगनवाड़ी केंद्र को आदर्श केंद्र में परिवर्तित किया है। उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, छात्रवृत्ति योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और बाल आशीर्वाद योजना का लाभ समय पर लोगों तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभाई है।
शालिनी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत पहल पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ताजे फल और हरी सब्जियां उपलब्ध कराईं। इससे उनकी सेहत और पोषण स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। साथ ही, उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए पर्याप्त खिलौनों और खेल सामग्री की व्यवस्था की। उनके इन प्रयासों ने आंगनबाड़ी केंद्र को समग्र विकास केंद्र के रूप में स्थापित किया है।

भोपाल से दिल्ली गए प्रतिनिधि दल में शामिल हैं शालिनी
शालिनी की इन उपलब्धियों के कारण उन्हें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नई दिल्ली में सम्मानित करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल के तहत, मध्य प्रदेश के 15 जिलों से 15 विशेष अतिथियों और 15 सहयोगियों का दल गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल से दिल्ली रवाना हो चुका है।

SUBHASH PATEL
Author: SUBHASH PATEL

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket