Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » स्वामित्व योजना के तहत जिले में 8666 अधिकार पत्रों का किया वितरण

स्वामित्व योजना के तहत जिले में 8666 अधिकार पत्रों का किया वितरण

सुभाष पटेल

बड़वानी/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देशभर के 50 हजार से अधिक गांवों में 65 लाख रुपये की प्रापर्टी कार्डो का किया वितरण एवं योजना के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया गया। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयांे पर भी देखा गया।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री रजनीश उपाध्याय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में किया गया । इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत द्वारा स्वामित्व अभिलेखों का वितरण हितग्राहियों को किया गया। उन्होने बताया कि शनिवार को जिले की कुल 9 तहसीलों के कुल 67 ग्रामों में 8666 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख पत्र (स्वामित्व अभिलेखों) का वितरण किया गया है।
उन्होने बताया कि अंजड़ तहसील में 828, ठीकरी तहसील में 2082, निवाली तहसील में 219, पाटी तहसील में 465, पानसेमल तहसील में 2465, बड़वानी तहसील में 602, राजपुर तहसील में 1591, वरला तहसील में 336 तथा सेंधवा तहसील में 78 स्वामित्व अभिलेखों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्ति सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष श्री शुभम पाण्डे, श्री अजय यादव, श्री योगेश राठौर सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

SUBHASH PATEL
Author: SUBHASH PATEL

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket