सुभाष पटेल
बरुफाटक / सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रखीं बरुफाटक में बैठक रविवार दिनांक 05/01/2025 को टंट्या मामा मूर्ति स्थापना को लेकर सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में बरुफाटक में बैठक रखी गयी जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 25/01/2025 को रात्रि में गायना एवं सुबह 26/1/25 रविवार को बरुफाटक में बड़ी धूमधाम से रैली निकाल कर टंट्या मामा जयंती के शुभअवसर पर बरुफाटक खजुरी फाटा पर मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम रखा जाएगा
मूर्ति अनावरण सुबह 11:00 बजे की जाएगी उसके पश्चात 11:00 से 2:00 बजे तक सभा का आयोजन किया जाएगा
