सुभाष पटेल
बड़वानी/ शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की ईको क्लब इकाई के द्वारा आज दिनांक 14.12.2024 को उर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर छात्राओं को सौर उर्जा, वायु उर्जा, जल उर्जा, विद्युत उर्जा के बारे में जानकारी देते हुये ईको क्लब प्रभारी डॉ. कविता भदौरिया के द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई। छात्राओं को बताया गया कि वर्तमान में हमें सौर उर्जा और वायु उर्जा के उपयोग पर जाना होगा और इसके लिये उन्हांेंने सोलर पैनल के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि अपने घरो की छतों पर इनको लगाया जाकर बिजली बनाकर उसका उपयोग घरेलु कार्यो के लिये कर सकते है तथा बची हुई सौर उर्जा को बिजली विभाग को भी बेचा जा सकता है। क्योंकि बिगड़ते पर्यावरण के कारण हमें अपने प्राकृतिक उर्जा स्त्रोतो का उपयोग करते हुये पर्यावरण को बचाना होगा। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. वंदना भारती के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर छात्राएँ उपस्थित थी।
