ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया न्यूज़ 30
सिमरिया:-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिमरिया में 13 दिसंबर दोपहर 02 बजे सहकारिता बैंक से जुड़े ग्राहको को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कराया गया इस अवसर पर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पूर्व शाखा प्रबंधक सूरजदीन द्विवेदी,शाखा प्रबंधक मानवेन्द्र सिह परमार,हरिनारायण पाठक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ कराया इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख्य रूप से बैंक के महाप्रबंधक एसके कनौजिया जी उपस्थित रहे तत्तउपरांत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सिमरिया के ऐसे किसान जो समय-समय पर अपने ऋणों का भुगतान करते है व विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते है साथ ही बड़े अमानतदार किसानों को कलम,डायरी,कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में किसानो को शाखा प्रबंधक मानवेन्द्र सिह ने बताया कि महाप्रबंधक एसके कनौजिया जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया है जिनका पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन हमे मिलता है महाप्रबंधक एसके कनौजिया जी ने भी बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के ज़िलाध्याक्ष जागेश्वर शुक्ला,रमेश खरे,हरिनारायण पाठक वरिष्ठ लिपिक अमोल सिह,दीपक शर्मा,पीयूष द्विवेदी,समिति प्रबंधक पर्यवेक्षक रामभुवन पाठक,रामनारायण रिचारिया,विनोद जैन,इंद्रपाल सिह,उमा प्रसाद दूबे,बलराम नामदेव,प्रताप सिह,बिजय कुमार,सत्यम सिह,मोहित गुप्ता,जमुना राय सहित ग्राहक एव किसान भी मौजूद रहे |
