सुभाष पटेल
बड़वानी / इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह बड़वानी जिले के दौरे पर ठीकरी तहसील पहुंचे जहॉ उन्होने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियो से मिलकर स्थापित की गई इकाईयो और कार्यप्रणाली के संबंध में चर्चाकर जानकारी प्राप्त की ।
संभागायुक्त ने पीएमएफएमई योजना के हितग्राही से की मुलाकात
संभागायुक्त श्री सिंह ठीकरी तहसील के ग्राम घटवा में प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना के हितग्राही श्री महेश पाटीदार एवं उनके भाई श्री वल्लभ पाटीदार द्वारा एमकेजी ओवरसीज फर्म नामक गुड से बनी परम्बा नेचुरल प्रीमिक्स चाय की इकाई का निरीक्षण कर इकाई की कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की । श्री पाटीदार ने बताया कि वह सिलीगुडी की कच्ची चाय का प्रसंस्करण कर उसमें फ्लोवर एवं गुड मिलाकर ब्राडिंग के माध्यम से मार्केट में उपलब्ध कराते है। इस पर संभागायुक्त ने हितग्राही से इस स्वरोजगार से हो रहे लाभ कि चर्चा कर उत्पादित उत्पाद के लिए उपलब्ध मार्केट के संबंध में जाना एवं इस नवीन प्रयास की सराहाना की ।
बकरी पालन इकाई का संभागायुक्त ने किया निरीक्षण
संभागायुक्त श्री सिंह बुधवार को राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के हितग्राही द्वारा ग्राम घटवा में स्थापित बकरी पालन इकाई साई गोट फार्म का भी निरीक्षण कर अपनाई गई नवीन पद्धति की प्रशंसा की । इस दौरान उन्होंने फार्म में बकरियो की प्रजाति एवं उनके नवीन पद्धति से बनाये गये हवादार बाडे के बारे में चर्चा कर हो रही आमदनी के संबंध में जाना, साथ ही उपलब्ध मार्केट और मार्केटिंग में आ रही में आ रही समस्या से भी अवगत हुए।
आजीविका समूह की दीदियो से मिले संभागायुक्त
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ठीकरी तहसील में संचालित सिलाई केन्द्र, मसाला एवं पापड़ निर्माण केन्द्रो का निरीक्षण कर आजीविका समूह की दीदियो से चर्चा की एवं केन्द्रो में किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी लेकर प्रयासों की सराहना एवं स्वावलम्बभी महिलाओं के विचारो की प्रशंसा की ।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, सेध्ंावा एसडीएम श्री आशीष, राजपुर एसडीएम श्री जितेन्द्र कुमार पटेल एवं संबंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
