सुभाष पटेल
बड़वानी/निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली में होगी महारैली
बड़वानी/ दिल्ली में 1 दिसम्बर को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर महारैली होने जा रही है जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के हजारों युवा NSYF के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश पटेल के नेतृत्व में शामिल होंगे पटेल ने बताया की केन्द्र सरकार लागातार दलित आदिवासी अल्पसंख्यकों के हितों को खत्म करने की और अग्रसर है मगर इन वर्गों का युवा छात्र और युवा चुप नहीं बैठेगा इसका उचित जबाब देने के लिए अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ उदितराज के नेतृत्व में दिल्ली के रामलीला मैदान में 1 दिसम्बर महारैली में आयोजन किया जाएगा
संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र नरगावे के अनुसार जब से बीजेपी केन्द्र सरकार में आयीं है तब से किसान, छात्रो, एवं युवाओं की स्थिति देयनीय होती जा रही है
इसके खिलाफ हम चुपी साध कर नहीं बैठेंगे
इस रैली में इंदौर संभाग प्रभारी सचिन पटेल प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश पटेल,अखिलेश बघेल, जहारिया डुडवे,निलेश पटेल,सावन पटेल, सुभाष पटेल, क्रिश पटेल, निलेश जादव, सहित वेरसिग डुडवे रैली में शामिल होंगे
