रिपोर्ट राजकुमार प्रजापति अजयगढ़
पन्ना: रत्नगर्भा धरती पन्ना रंक को राजा बनाने के लिए जानी जाती है. हीरा उगलने वाली इस धरती पर कब किसे और कहां हीरा मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. आए दिन किसानों मजदूरों को यहां हीरा मिलने की खबरें सामने आती रहती है. ऐसी ही खबर गुरुवार को फिर सामने आई. आज दो लोगों द्वारा हीरा कार्यालय पन्ना में तीन-तीन हीरे जमा किए गए हैं. जानकारी के अनुसार बृजपुर निवासी प्रांजुल तिवारी ने तीन हीरे व एवं दिव्यांश कनौजिया निवासी दमोह ने तीन हीरे हीरा कार्यालय पन्ना में जमा किए हैं, जो सरकोहा खदान से निकले हुए हैं.
पन्ना में मिले 6 हीरे
हीरा अधिकारी नूतन जैन ने बताया कि ‘हीरा कार्यालय पन्ना में 6 हीरे जमा हुए हैं. जिसमें प्रांजुल तिवारी बृजपुर निवासी जिन्हें सरकोहा खदान से हीरा मिला है. इन हीरों का वजन 1.84 कैरेट, 1.49 कैरेट, 3.85 कैरेट है. प्रांजुल तिवारी ने पन्ना में स्थित हीरा कार्यालय हीरा जमा कराए हैं. इसके अलावा गुरुवार को ही दिव्यांश कनौजिया वैशाली नगर दमोह के निवासी है, उन्होंने भी सरकोहा ग्राम में खदान लगाई थी. उनके द्वारा भी तीन हीरे जमा किए गए हैं. जिनका वजन 0.33,कैरेट, 0.66 कैरेट, 0.83 कैरेट है. जिनको आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा।
