सुभाष पटेल
बड़वानी/ शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में संविधान दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ. वंदना भारती के मार्गदर्शन में किया गया। वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान द्वारा संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई एवं छात्राओं को संविधान का निर्माण एवं उसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य डॉ. वंदना भारती ने संविधान का महत्व और उद्देश्य बताते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्यों के बारे में जानकारी होना चाहिये और कहा कि नागरिको को अपने कर्त्तव्यों का पालन ईमानदारी और सजग रहकर करना चाहिए और बदलते कानूनों की जानकारी होना चाहिए। उन्होने भारतीय संविधान के अनुच्छेदों की जानकारी प्रदान की तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एन.एल. गुप्ता डॉ. विक्रम सिंह भिड़े डॉ. इन्दु डावर, डॉ. प्रियंका देवड़ा, प्रो. सीमा नाईक, प्रो. पवन कुमार सिंह, प्रो. अंशुमन चौहान, प्रो. सुरसिंह जामोद प्रो. दिपाली निगम, प्रो. प्रियंका शर्मा, प्रियंका शाह, प्रो. आयुषी व्यास, प्रो. अमृता यादव, श्री कृष्णु यादव व छात्राएँ, तथा तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
