सुभाष पटेल
बड़वानी/पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को स्थाई व फरार वारटीयों की तामिली हेतु दिए गए निर्देशो के पालन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल कुमार पाटीदार एवं एस.डी.ओ.पी. राजपुर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सोनल सिसौदिया व्दारा टीम गठीत कर 5 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 186/19 धारा 4,6, 9 गोवंश अधिनियम के स्थाई वारन्टी मनीष पिता अनारसिंह बारेला निवासी आछली थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बड़वानी को माननीय न्यायालय राजपुर पेश कराया गया।
विशेष भुमिका – निरीक्षक सोनल सिसोदिया, सउनि प्रवीण मंडलोई , आर 564 जयेश बरुआ ,आर 282 राजकुमार आर्य, आर, 73 सुनील करोल, 303 राजेन्द्र डावर
