सुभाष पटेल
बड़वानी/ मध्य प्रदेश बिजली विभाग पश्चिम क्षेत्र बड़वानी से आयीं टीम ने खजूरी सहित अन्य क्षेत्रों में नदी, नालों के पास जाकर स्थाई एवं अस्थाई कनेक्शनों की चेकिंग चेकिंग के दौरान कर्मचारी मुकेश जमरे ने बताया कि जिलेभर में बिजली विभाग द्वारा अवैध कनेक्शनों की चेकिंग की जा रही है अवैध पाए जाने पर पंचनामे भी बनाए जाएंगे निरीक्षण के दौरान जे ई रवि डुडवे ,दिनेश चौहान ,मुकेश जमरे ,राकेश वास्कले ,अखिलेश भावसार राजा शेख सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
