सुभाष पटेल
बड़वानी/ बड़वानी जिले के सिलावद में 22 नवंबर को शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति बड़वानी और शंकरा आई सेंटर इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में मोतियाबिंद मरीजों की जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच भी निशुल्क की जाएगी। चयनित मरीजों को निशुल्क बस सेवा के माध्यम से इंदौर ले जाया जाएगा, जहां उन्हें ऑपरेशन, जांच, दवाइयां और अन्य सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी। साथ ही, मरीजों के साथ आने वाले साथी को भी चाय, नाश्ता, भोजन आदि निशुल्क प्रदान किया जाएगा। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण वास्कले ने लोगोे से अपील की है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और अपनी आंखों की सेहत की जांच करवाएं।
