Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » बाल दिवस के अवसर पर हुआ मेले का आयोजन छोटे बच्चे फल सब्जी और महापुरुष बनें तो बड़े बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाये

बाल दिवस के अवसर पर हुआ मेले का आयोजन  छोटे बच्चे फल सब्जी और महापुरुष बनें तो बड़े बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाये

सुभाष पटेल 

बड़वानी / पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में प्राचार्य संगीता शेल्के के मार्गदर्शन में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में पंडित नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण करके समारोह का शुभारम्भ हुआ। कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी सारा मंसूरी द्वारा बच्चों के प्रति नेहरूजी के प्रेम के विभिन्न प्रसंग सुनाए गये । इस अवसर पर कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी के नन्हें मुन्नों ने विचित्र वेशभूषा में मंच पर आकर अपने संवादों और भाव-भंगिमा से दर्शकों का मनमोह लिया। कोई सब्जी बनकर आया तो कोई महान व्यक्ति तो कोई आकर्षक फल।

प्रेस प्रभारी श्री कुन्दन राठौर ने बताया कि बच्चों के पर्व बाल दिवस के मौके पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों पर आधारित फ़ूड स्टाल लगाए गए। जिसमें पंजाबी, मराठी, राजस्थानी, गुजराती, दक्षिण भारतीय इत्यादि व्यंजन शामिल थे। कक्षा अध्यापकों हिमांशु चौहान, प्रभाकर बी पावरा, सुमित सिंह, काव्या चौधरी और विप्लव शर्मा के मार्गदर्शन में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द ग्राहकों द्वारा उठाया गया, श्रेष्ठ स्टाल पुरस्कृत किए गए। अलग-अलग केटेगरी में बेहतरीन साज-सज्जा हेतु कक्षा 7वीं, स्वादिष्ट व्यंजन हेतु कक्षा 8वीं , बेहतरीन प्रबंधन हेतु कक्षा 4थी और स्वच्छता में कक्षा 5वीं को पुरस्कार प्रदान किया गया। स्टाल लगाने वाले विद्यार्थी वित्तीय साक्षरता से भी रूबरू हुए। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में पहली से हसनेन शेख, कवीश बामनिया, प्राची मुकाती क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी से जेनेसिस चांद, आराध्या राठौर, समर्थ व्यास क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे । वहीं कक्षा तीसरी से गरिमा निगवाल, लक्षिता, देवांशी पंडित, याचिका यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। बाल मेला समन्वयक विकास रावत सहित समस्त स्टाफ़ बाल मेला समापन के अवसर पर मौजूद था।

SUBHASH PATEL
Author: SUBHASH PATEL

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket