सुभाष पटेल
बड़वानी /दीपावली का त्यौहार सभी के जीवन सुख, समृद्धि एवं शांति लेकर आये इसी कामना के साथ कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बड़वानी शहर के रूपनगर में पहुंचे। रूपनगर पहुंचकर कलेक्टर ने वहां के निवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई एवं पटाखों का वितरण किया। साथ ही रूपनगर में रहवासियों को जमीन देने वाले श्री रूपसिंग दादा का भी कलेक्टर ने अभिनंदन किया एवं उनके इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनसे जाना कि रूपनगर में निवासरत लोगों को शासन की किस योजना का लाभ मिला है और किस योजना का नही। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित नगर पालिका सीएमओं श्री केएस डोडवे को निर्देशित किया कि वे शासन की योजनाओं में पात्रतानुसार यहां के वासियों को अनिवार्य रूप से लाभ देना सुनिश्चित करे।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, नगर पालिका बड़वानी सीएमओ श्री केएस डोडवे सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।
