Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » लायंस क्लब की पहल से 600 बच्चें मनाएंगे दिवाली

लायंस क्लब की पहल से 600 बच्चें मनाएंगे दिवाली

सुभाष पटेल 

बड़वानी । लायंस क्लब बड़वानी सिटी की पहल (आओं खुशियाँ बाँटे) के तहत 600 से अधिक गरीब बच्चे मनाएंगे दिवाली की खुशियाँ..
लायंस क्लब बड़वानी सिटी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन राम जाट ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी प्रतिवर्ष दिवाली पर जरूरतमंद बच्चों को मिठाई कपड़े व पटाख़े बाँटता है विगत 7 वर्षों से एक नई शुरुआत की गई है राज्य आनंद संस्थान भोपाल की पहल पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी विगत वर्षो से आओं ख़ुशियाँ बाँटे कार्यक्रम चला रहा है जिसमें ऎसे बच्चें जो आर्थिक कारणों से दीवाली कि खुशियाँ नहीं मना पाते है उनके लिए एक किट तैयार किया जाता है जिसका नाम “हैप्पी दिवाली किट” रखा गया है और इस किट में दीपक, बाती, तेल, नमकीन, मिठाई, फुलझड़ी, अनार व चकरी आदि का सेट रखा जाता है । किट के प्रायोजक के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जाती है । लोग अपनी स्वेच्छा से इसमें सहयोग करते है । लायंस क्लब बड़वानी सिटी किट तैयार करते है एवं इन्हें जरुरतमंद अंचल के गरीब परिवार के बच्चों के बीच में जाकर बांटते है । लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों द्वारा कीट का वितरण दूरस्थ अंचल में जाकर अपने हाथो से बच्चों को किया जा रहा है जिससे वे भी दिवाली का त्योहार खुशी से मना सके | इसी पहल के अंतर्गत बड़वानी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों के साथ रामकुलेश्वर मंदिर के पास स्थित बस्ती में 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को हैप्पी दिवाली कीटों का वितरण किया गया । साथ ही कलेक्टर महोदय द्वारा लायंस क्लब की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा इस अनूठी पहल से कई बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ रही है यही सच्ची सेवा है । इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन हरीश शर्मा, लायन एम.पी.एस. भदौरिया, लायन जितेंद्र जैन, क्लब सचिव लायन नकुल पटेल, कोषाध्यक्ष लायन देवेंद्रपाल सिंह भाटिया के साथ सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अजय गुप्ता, सहायक जनसंपर्क अधिकारी भावना कुमरावत उपस्थित थे । लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष भी लायंस क्लब बड़वानी सिटी ने जनसहयोग से 600 से अधिक हैप्पी दिवाली कीटो का वितरण किया था एवं लायंस क्लब बड़वानी सिटी की इस मुहीम की प्रसंसा राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा भी की गई थी एवं अपने प्रकाशन में भी इस गतिविधि को स्थान दिया था | लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल जोशी एवं लायन महेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी 600 हैप्पी दिवाली कीटो को वितरित किया जा रहा है | लायंस क्लब की इस मुहिम में उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कलकत्ता, असम, सहित देश के कई राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ताओं का जनसहयोग प्राप्त हुआ । साथ ही दुबई और अमेरिका में रहने वाले भारतीय सदस्यों ने भी इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान किया । इस मुहिम में बोहरा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता फखरी जाना का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने अन्य राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस मुहिम से जोड़ा । लायंस क्लब सदस्यों द्वारा सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया जिनके सहयोग से उन मुरझाये चेहरो पर मुस्कान लौटकर आई ।

SUBHASH PATEL
Author: SUBHASH PATEL

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket