सुभाष पटेल
बड़वानी /2 से 7 सितंबर 2024 तक दिल्ली में आयोजित 53 वीं केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट- 2024 में केंद्रीय विद्यालय- बड़वानी की कक्षा 11वी (गणित) में अध्यनरत कु. अक्षरा चंद्रशेखर चटर्जी लॉन टेनिस अंडर- 17 (महिला) वर्ग में प्रतियोगिता में खेलेगी।
इसके पूर्व अक्षरा तीन बार राज्य पर भाग लेकर 2 बार सिल्वर मेडल जीत चुकी है एवं दो बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर कांस्य पदक जीत चुकी है। अक्षरा विगत 9 वर्षों से पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय सरस्वती टेनिस क्लब में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच रोहित रावत के मार्गदर्शन में लॉन टेनिस की प्रैक्टिस कर रही है। दिल्ली रवाना होने से पूर्व केवीएस की प्राचार्य श्रीमती संगीता शैल्के व स्टॉफ ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर, कोच रोहित रावत, खेल शिक्षक सुमित सिंग, कुंदन राठौर, काव्या चौधरी,रश्मि सोनी,जितेंद्र सिंह, रश्मि सक्सैना, सागर सनोदिया, आभा जैन,प्रिया चटर्जी, चन्द्रशेखर चटर्जी, मुकुंद यादव उपस्थित थे।
