पुलिस चौकी के वाहन चालक की बाइक की टक्कर से राहगीर गंभीर.. पुलिस कार्यवाही करने में कर रही हीला हवाली
रिपोर्ट:- सलमान खान
इंडिया न्यूज़ 30
दमोह। जबलपुर नाका आम चोपड़ा निवासी पुरुषोत्तम हरिओम चौबे को पुलिस चौकी का वाहन चलाने वाले सोनू राजपूत द्वारा लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए पिछले दिनों टक्कर मार दी गई थी। इसके बाद हरिओम चौबे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गंभीर छोटे होने की वजह से डॉक्टरों द्वारा जबलपुर में इलाज कराने की सलाह दी जा रही है।
बताया गया है कि हरिओम चौबे की नाक, आंख एवं हाथ पैर में गंभीर चोट आई हैं। सोल्डर में फैक्चर और नाक में फैक्चर आया है। अभी उनकी स्थिति ठीक है पर डॉक्टर ने जबलपुर में दिखाने की सलाह दी है। क्योंकि चोटे काफी गंभीर होने से आगे स्थिति बिगड़ सकती है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस द्वारा उसके बयान ले लिए जाने के बावजूद कार्यवाही करने में हीला हवाली की जा रही है। टक्कर मारने को न तो पकड़ा गया है और न ही वाहन को अभी तक जप्त किया गया है। जिसकी वजह आरोपी के द्वारा चौकी का वाहन चलाए जाने से पुलिस द्वारा बचाव किया जाना बताया जा रहा है। पुलिस के द्वारा तथ्यों से छेड़छाड़ की जा सकती है।
घटनास्थल का वीडियो फुटेज भी निकलवाया गया है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि वाहन चालक कितनी स्पीड में गाड़ी चला कर टक्कर मारकर जा रहा है। उपरोक्त घटनाक्रम को संज्ञान में लेकर एसपी महोदय से आरोपी सोनू ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।
