INDIA NEWS 30
आवारा जानवरों का दिन रात रहता है विद्यालय परिसर में जमावड़ा
पन्ना जिले के पवई जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हथकुरी मैं बने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर की 25 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बाउंड्री वाल का निर्माण प्रशासन नहीं करवा पाया है वही प्रभारी प्रचार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को कई पत्राचार किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी विद्यालय परिसर की सुरक्षा दीवार नहीं बनवाई गई है कई बार विद्यालय में चोरियां भी हो चुकी हैं इसके बावजूद भी आज तक यहां की बाउंड्री का निर्माण नहीं हो सका वही विद्यालय परिसर पर आवारा पशुओं का भी रात दिन जमावड़ा रहता है दिन में छात्र-छात्राओं को फालतू लोगों का सामना करना पड़ता है वही इस संबंध में जब ग्राम पंचायत के सरपंच पुत्र देवी सिह से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सरपंच महोदया द्वारा कई बार विद्यालय परिसर की बाउंड्री वाल के लिए अधिकारियों के पास आवेदन दिए गए हैं लेकिन उन आवेदनों पर भी कोई कार्यवाही या अमल नहीं किया गया ऐसे में विद्यालय में बाउंड्री न होने पर विद्यालय में अध्यनरत नवमी दशमी 11वीं 12वीं छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं विद्यालय के प्राचार्य एवं ग्राम पंचायत सरपंच पुत्र सहित ग्रामीण जनों ने बाउंड्री वॉल बनवाये जाने की मीडिया के माध्यम से बात कही है अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के लिए गंभीर होता है या यूं ही छात्राओं को मुश्किलों का सामना करने के लिए छोड़ दिया जाता
