Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » बांसा तारखेडा में हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

बांसा तारखेडा में हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस। 

बांसा तारखेडा में हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस

INDIA NEWS 30 

रिपोर्ट- उदय सिंह ठाकुर हटा (दमोह)

दमोह. दिनांक 24.6.2024 को फरियादी राहुल विश्वकर्मा द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि फरियादी के मामा रमेश का लड़‌का उमेश विश्वकर्मा एवं ममेरे भाई विकास विश्वकर्मा को आरोपी गोलू उर्फ विजय विश्वकर्मा, राजाबाबू विश्वकर्मा, सजल विश्वकर्मा एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा पिस्टल से गोली मारकर दोनो की हत्या कर दी व आरोपीगण दिनांक वक्त घटना से फरार हो गये जिस पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 500/24 धारा 307, 302, 341, 34 ताहि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

इसी क्रम में फरियादी रवि विश्वकर्मा पिता राम गोपाल विश्वकर्मा उम्र 54 साल नि० बासा तारखेड़ा याना दमोह देहात ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरे भाई रमेश विश्वकर्मा को आरोपी सजल विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा सभी निवासी बांसा, तारखेड़ा एवं अन्य के द्वारा तलवार से गले व हाथ में कई वार कर एवं गोली मार कर हत्या कर दी गई है आरोपीगण घटना के बाद से ही आरोपी फरार है जिस पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 307, 302, 341, 34 ताहि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक, सागर रेंज सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार जैन सागर जोन सागर के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के सतत् निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा के कुशल नेतृत्व में टीमों का गठन कर फरार आरोपियो की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु रवाना किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक दमोह अभिषेक तिवारी, थाना प्रभारी दमोह देहात रविन्द सिंह बागरी एवं थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिह के द्वारा गठित टीमों को फरार हुये आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानो पर रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य व सायवर सेल टीम की मदद से घटना कारित करने वाले आरोपियों में से 03 मुख्य आरोपियो को तलाश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। घटना क्रम से संबंधित प्रत्येक पहलू पर पूछताछ जारी है एवं अन्य फरार आरोपियो की पता तलाश हेतु टीमें लगातार कार्यरत् है।

अभिरक्षा में लिये गये आरोपीगणः-

1. राजाबाबू पिता लखन विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी बांसा तारखेड़ा जिला दमोह

2. गोलू विजय विश्वकर्मा पिता स्व. नंद किशोर उम्र 43 वर्ष निवासी बांसा तारखेड़ा जिला दमोह

3. राजेन्द्र पिता रामलाल विश्वकर्मा उम्र 56 साल निवासी बांसा तारखेड़ा जिला दमोह

फरार आरोपी :-

सजल पिता लखनलाल विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी बांसा तारखेड़ा जिला दमोह एवं अन्य

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणः-

थाना प्रभारी दमोह देहात एवं उनकी टीम, याना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम, थाना प्रभारी हटा एवं उनकी टीम, सायवर सेल टीम, उपस्थिति रही

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket