रिपोर्ट उदय सिंह ठाकुर हटा (दमोह)
INDIA NEWS 30
हटा – आज हटा विधायक श्रीमति उमादेवी खटीक, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार सहित अन्य लोगों ने गैसाबाद के श्रीराम मंदिर पहुंचकर मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया तथा आगामी कार्य के संबंध में नायब तहसीलदार शिवराम चढार द्वारा लोगो को जानकारी दी गई तथा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक ने चबूतरे का भूमिपूजन कर जनभागीदारी से बन रहे शिवमंदिर में सहयोग राशि भी दी. इस दौरान हटा विधायक उमा देवी खटीक, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मौजूदगी रही.
रिपोर्ट उदय सिंह ठाकुर हटा (दमोह)
