INDIA NEWS 30
सड़क दुर्घटना में घायल हुए जिला अस्पताल में भर्ती ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रामगोपाल तिवारी को भोपाल के लिए एयरलिफ्ट करवाया गया है। एम्बुलेंस के माध्यम से पन्ना से खजुराहो और खजुराहो से पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से भोपाल के लिए एयरलिफ्ट करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व खनिज निरीक्षक और ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रामगोपाल तिवारी मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका एक पैर बुरी तरह कुचला गया था। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवाया गया।
उनकी गंभीर हालत देखते हुए ड्यूटी डॉक्टर ने रेफर करने की सलाह दी। वहीं उक्त घटनाक्रम के विषय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को जानकारी लगी। तो उन्होंने पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवा दी। जिसके बाद उन्हें पन्ना से खजुराहो तक एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया। जहां से पीएम श्री एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल के लिए एयर लिफ्ट करवाया गया है।
