रिपोर्ट – उदय सिंह ठाकुर हटा दमोह
INDIA NEWS 30
हटा के प्रेमपुरा ग्राम जहाँ घरों में पहुच कर बच्चों को चेक किया कि सभी बच्चों ने पोलियो की दबाई पी ली है साथ ही बच्चों के बाये हाथ की ऊगली को चेक किया गया
पल्स पोलियो की मार्किंग ग्राम में टीम कार्य करती हुई
पाई गई SDM के द्वारा टीम से अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी ली साथ ही रिपोटिंग प्रपत्र को चेक किया
SDM ने टीम को निर्देशित किया कि जो बच्चे बाहर गए है उनकी जानकारी अपडेट रखना और फॉलोअप भी करना जरूरी है सूची तैयार कर जानकारी अपडेट रखें
इस मौके पर
स्वाथ्य विभाग से पर्यवेक्षक बुध्दन तंतुवाय BCH देवेंद्र ठाकुर,पल्स पोलियो सुपरवाइजर विनी लाल ,दसरथ कोरी की मौजूदगी रही.
