Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » अयोध्या: पहली बारिश में टपकने लगा राम मंदिर का गर्भगृह।

अयोध्या: पहली बारिश में टपकने लगा राम मंदिर का गर्भगृह।

INDIA NEWS 

अयोध्या – 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बारिश में ही अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में पानी टपकने लगा , मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार को कहा कि आश्चर्य की बात है कि देशभर के बड़े इंजीनियर और आर्किटेक्ट इसके निर्माण में लगे हैं , लेकिन किसी को ध्यान नहीं रहा की बारिश होगी तो पानी कहां जाएगा।

शनिवार रात हुई बारिश के बाद मंदिर परिसर में पानी भर गया पानी निकालने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर निर्माण में लापरवाही बरती गई है, उन्होंने मंदिर अधिकारियों से संज्ञान लेने और सुधार करने को कहा, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निर्पेंद्र मिश्रा ने छत की मरम्मत कराई और वाटरप्रूफ करने को कहा मरम्मत करने के बाद गर्भ गृह में पानी टपकना बंद हो गया इससे पहले जहां पुजारी बैठते हैं वहां भी पानी टपक रहा था।

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket