Download Our App

Follow us

Home » टेक्नोलॉजी » दमोह के इतिहास में पहली बड़ी सर्जरी संपन्न।पहली बार मरीज के एक साथ दोनो घुटने बदले गये

दमोह के इतिहास में पहली बड़ी सर्जरी संपन्न।पहली बार मरीज के एक साथ दोनो घुटने बदले गये 

दमोह के इतिहास में पहली बड़ी सर्जरी संपन्न।पहली बार मरीज के एक साथ दोनो घुटने बदले गये 

रिपोर्टर- सलमान खान

इंडिया न्यूज़30

दमोह – जिले में पहली बार किसी मरीज़ का एक साथ एक समय में दोनों घुटनों का री रिप्लेसमेंट दोनों पैरों के घुटना जोड़ प्रत्यारोपण हुआ है नगर के श्रीवास्तव कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला आशा खत्री जो पैरों में घुटनों के दर्द से परेशान थी । जिन्हें चलने फिरने में काफी दिक्कत हुआ करती थी दोनों घुटनों का एक साथ एक समय में टोटल रिप्लेसमेंट घुटनों का प्रत्यारोपण किया गया ।
यह जटिल सर्जरी दमोह के मिशन अस्पताल में संपन्न हुई जहाँ डॉ तन्मय दुआ द्वारा यह ऑपरेशन किया गया ।
इससे पहले जिले में कभी भी दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण एक साथ नहीं किया गया । यह पहली ऐसी सर्जरी है जो सफलतापूर्वक एक साथ एक समय में महिला के दोनों घुटने बदले गये ऑपरेशन के चार दिन बाद ही महिला मरीज चलने फिरने लगी ।
महिला के परिजनों ने ऑपरेशन सफल होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे पहले हमनें कई बड़े महानगरों मे जाकर देखा अपोलो अस्पताल में भी माँ का इलाज कराया उन सबसे बेहतर तो सुविधाएं हमारे दमोह जिले के मिशन अस्पताल में ही उपलब्ध हैं । धन्यवाद करते है यहां के डॉक्टर और स्टॉ‍फ मैनेजमेंट का। गौरतलब है कि इससे पहले हडडी रोग से जुड़े कई बड़े ऑपरेशन मिशन अस्पताल में संपन्न हुए हैं ।जिले में पहली बार घुटने के दूरबीन पद्धति द्वारा लीगामेंट 6 सर्जरी हो चुकी हैं ।
इसके अलावा टोटल री रिप्लेसमेंट कूल्हा का प्रत्याेरोपण पूर्ण पहली बार यहीं हुआ जो सफलतापूर्वक किये गए ।

SALMAN KHAN
Author: SALMAN KHAN

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket