पथरिया नगर में आपराधिक कृत्य बढ़ते देख पथरिया थाना प्रभारी द्वारा निकला गया पैदल मार्च
रिपोर्टर सलमान खान
इंडिया न्यूज़ 30
पथरिया नगर में आपराधिक कृत्य एवं अतिक्रमण को देख पथरिया थाना प्रभारी द्वारा आज शाम निकाला गया पैदल मार्च दुकानदारों एवं आमजन को दी समझाइश,
पथरिया थाना प्रभारी के साथ पुलिस दल बल साथ रहा व पथरिया के चौतरफा मुख्य मार्गो का भ्रमण किया। अगर ऐसे ही पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला जाए तो ना ही पथरिया में अतिक्रमण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
तथा अपराधिक कृत्यों में भी कमी देखने को मिलेगी।
