*निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज की जन्म स्थली ग्राम खजुरी में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया बाबा का 505 वा प्राकट्य महोउत्सव*
सुभाष पटेल बड़वानी
गुरूवार रात्रि 8 बजे से भजन मंडलीयो द्वारा भजन संध्या की गयी वहीं प्रातः 5 बजें महा अभिषेक व 5:50 को महाआरती कर 9 बजे भक्तों ने हाथों में ध्वज लेकर ढोल ताशों व जय कारों साथ गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई वहीं ग्राम वासियों ने तेज़ धूप व गर्मी को देखते हुए जगह-जगह स्टोर लगाकर पानी व ठंडे की व्यवस्था भी की सड़क को ठंडा रखने के लिए टैंकरों से पानी का भी छिड़काव भी किया गया तत्पश्चात् यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए सिंगाजी मंदिर पहुंचीं जहां शुद्ध देसी घी से निर्मित हलवा प्रसादी भक्तों में वितरण गई व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की
