Download Our App

Follow us

Home » शिक्षा » खेल व अन्य गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा करने शासन की मंशा अनुसार शासकीय सीएम राइज विद्यालय पथरिया में ग्रीष्मकालीन शिविर(समर कैंप)का आयोजन।

खेल व अन्य गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा करने शासन की मंशा अनुसार शासकीय सीएम राइज विद्यालय पथरिया में ग्रीष्मकालीन शिविर(समर कैंप)का आयोजन।

रिपोर्टर सलमान खान दमोह

इंडिया न्यूज़ 30 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़

पथरिया, ०१ मई २०२४से १५मई २०२४ तक आयोजन किया गया जिसमे समस्त प्रकार के खेलकूंद,प्रतियोगिताएं,योग कला,प्राणायाम,गायन,वादन नृत्य एवं प्रतिदिन व्यायाम खेल गतिविधियां वॉलीबॉल कबड्डी,खो-खो,दौड़,रस्सी कूद,शतरंज,कैरम,सांप सीढी,क्रिकेट,ड्राइंग,पेंटिंग,नृत्य इत्यादि खेलो के द्वारा छात्रों को विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदउपयोग कर सके इसका बच्चो में खेल व मनोरंजन के साथ साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके,कुछ चीज़े सीखने के साथ स्वस्थ्य समृद्ध विचारों से कुछ नए अविष्कार कर सके प्रमुख उद्देश्य हैं समापन अवसर पर माँ सरस्वतीजी की पूजा – अर्चना की गई इसके उपरांत प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की शानदार प्रस्तुतियां दी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,पालकगण,मीडियागण ने किया एवं छात्र,छात्राओं की प्रशंसा की कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि-एम.एल भारद्वाज संकुल प्राचार्य,विशिष्ट-अतिथि राजेश कुमार जैन हाई स्कूल प्राचार्य,प्के.पी विदौल्या सीएम राइज प्राचार्य,,प्रधान अध्यापक डी.पी पटेल,अनिल पटेल,माईक संचालक-पवन पटेल,विवेक खरे,शरद विश्वकर्मा,कीर्ति आशोले,रामेंद्र सुमन,निष्ठा जैन,अमित श्रीवास्तव हीरालाल बंसल,रमाशंकर पौराणिक,श्रीमती अर्चना यादव प्रतिभागी छात्र,छात्राओं के पालक गण शैलेन्द्र मिश्रा,रामकिशन पटेल,जितेन्द्र चौरसिया,राजेश सेन सभी प्रतिभागी छात्र,छात्राएं एवं सभी प्रशिक्षको के मार्गदर्शन में छात्रों की प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है।

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket