रिपोर्टर- सलमान खान दमोह
इंडिया न्यूज़ 30 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़
दमोह जिले में दूसरे दिन भी लगातार भारी वर्षा देखने को मिली तथा ग्राम खोजा खेड़ी में भारी हवा एवं पानी के साथ लगभग 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई, लगभग दोपहर 03 बजे तक जिले भर में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला तथा दोपहर 3:00 बजे के उपरांत मौसम में अलग ही बदलाव देखने को मिला दिनभर की तपन अचानक से ठंडी हवाओं में परिवर्तित हो गई तथा धीरे-धीरे रिमझिम बरसात शुरू हो गई।अचानक हवा का रुख बहुत तेज हो गया जिस कारण से आसपास में लगी टीन सेट एवं झोपड़ियों को काफी नुकसान हुआ इसके उपरांत तेज हवाओं के कारण जमीन से कई सारे पेड़ उखड़कर दमोह रोड मार्ग पर गिरने से दमोह रोड की यातायात व्यवस्था बाधित रही।
रिमझिम बरसात के बाद अचानक से खोजा खेड़ी में तेज हवाएं चलने लगी तथा ओलावृष्टि होने लगी लगभग 15 मिनट ओलावृष्टि होने के बाद तेज हवा चारों ओर से थपेड़ों में तबदील हो गई तथा दमोह रोड मार्ग पर पेड़ टूटकर गिरने से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई।
दमोह रोड पर स्थित ग्राम बेलखेड़ी में भी कुछ इसी प्रकार का घटना क्रम रहा वहां भी पेड़ जमीन से उखड़कर मार्ग पर आ गिरे तथा मार्ग पर यातायात व्यवस्था रुकी रही इसके उपरांत ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को काटकर हटाया गया जिससे बाहनो को निकलने में सुविधा हुई।
ग्रामीणों का सहयोग
————–
ग्रामीणों के सहयोग से यातायात व्यवस्था को फिर से सुचारू रूप से चालू किया गया, दरअसल मार्ग पर पेड़ गिरने से मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया था ऐसे में खोजा खेड़ी एवं बेलखेड़ी के ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से टूटे हुए पेड़ की टहनियों को काटकर दमोह मार्ग सुचारू रूप से यातायात योग्य बनाया।
